तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3275 नए मरीज़ मिले हैं। जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हो गई। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। कल के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में 1354 नए संक्रमित मिले हैं, हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मिले हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3010 लोग कोरोनो से ठीक हुए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3 लाख 27 हजार टेस्ट किये गए।

एक्टिव मरीजों की संख्या इस वक्त भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 719 है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 189 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है । बीते बुधवार को 13 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

दिल्ली में कोरोनादिल्लीदिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नये मामले सामने आये और महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत रहे है। नये मामलों को मिलाकर कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,404 पर पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार शहर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,853 हैं। इस समय कोविड-19 के 180 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हुए हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

सड़क हादसे में लड़की की हुए मौके पर मौत, परिजनों ने किया रोड ब्लॉक, पढ़े पूरी खबर

Read Next

पटियाला के राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में 60 छात्र कोरोना संक्रमित, पढ़े पूरी ख़बर