अखंड समाचार, करनाल (ब्यूरो) : पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले से 4 आतंंकवादियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए इन संदिग्ध आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। आंतकी बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद कंटेनर में लेकर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार बरामद बारूद आरडीएक्स हो सकता है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो ये आतंकी कई जगह बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। पुलिस के द्वारा मामले की जांच अभी जारी है।