अखंड समाचार, पटियाला (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से पटियाला में काली माता मंदिर पर हुए हालिया हमले के सिलसिले में पूछताछ कर सकती है। पुलिस को बरजिंदर सिंह परवाना और मनजिंदर सिंह सिरसा की नजदीकियों का अंदेशा है, जिससे सिरसा से पूछताछ हो सकती है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें मनजिंदर सिंह सिरसा और बरजिंदर सिंह परवाना कथित तौर पर एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सिरसा का कहना है कि यह दीप सिद्धू के दलदल के समय की तस्वीर है। गौरतलब है कि पिछले साल मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी लाइसेंस के पक्ष में आवाज उठाई थी
। पुलिस दोनों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है और आने वाले दिनों में पुलिस सिरसा से मामले की जांच कर सकती है। वायरल वीडियो पर मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान भी सामने आया है।
सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर “2020 के ट्वीट और वीडियो को वायरल करके मुझसे सवाल करने” का आरोप लगाया। सिरसा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा कि बेहतर होता कि आपकी पार्टी के लोग दूसरों को बताते कि मनजिंदर सिरसा सिखों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है। आप पर आरोप लगाते हुए सिरसा ने कहा कि पटियाला हिंसा आपकी नाकामी थी, इसके बारे में आपको तीन दिन पहले पता था। इस मामले में जितना करना है करो, सिखों के लिए हमेशा लड़ूंगा और पूछताछ के लिए तैयार हूं।