अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो): आने वाले दिनों में सीमा पर कोई न कोई ड्रोन देखा जा रहा है. बीती रात फिर अमृतसर के भिंडी सैदान थाना अंतर्गत गुलगढ़ बीओपी के पास ड्रोन की आवाज सुनाई दी। उसकी आवाज सुनकर जवानों ने उस पर आठ राउंड फायरिंग की लेकिन वह किसी तरह बच निकला और पाकिस्तान की सीमा में घुस गया।
ड्रोन को पहले बीएसएफ के जवानों ने रात 9.15 बजे, फिर रात 9.45 बजे और तीसरी बार रात 10.15 बजे सुना। मैंने तीन बार ड्रोन को जवानों में घुसते देखा। अंधेरा होने के कारण युवक ड्रोन को ज्यादा देर तक नहीं देख सके। घटना के बाद बीएसएफ के जवानों ने भिंडी सैदान थाने के साथ इलाके में तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।