अखंड समाचार, मोहाली (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस के खुफिया दफ्तर पर हुए हमले के संबंध में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी मामले में अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों ने हमला इमारत के सामने पड़ी खाली जगह पर लगे पेवर ब्लॉक के ढेर से किया था क्योंकि वहां पर कुछ पेवर ब्लॉक नीचे गिरे हुए थे। साथ ही रॉकेट लॉन्चर का एक हिस्सा भी उसके पास से ही मिला है। वैसे अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जिस तरह से यह हमला हुआ है उससे यह बात तो साफ हो गई है कि हमला करने वालों ने पहले रेकी की थी, पूरी रणनीति के साथ वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद वे अपनी कार से निकल गए। दूसरी तरफ यह मामला पंजाब पुलिस के गले की आफत बन गया है क्योंकि अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस क्यों कुछ नही कर रही है।
पंजाब पुलिस इस केस को सुलझाने के लिए पूरे पंजाब समेत यूपी और पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी जांच कर रही है। टीमों ने कई लोगों को राउंड अप किया है। यह केस सुलझाना पंजाब पुलिस के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है क्योंकि इस बार हमला खुद पंजाब पुलिस पर ही हुआ है।
आम आदमी पार्टी की सरकार जब से सत्ता में आई है उसके बाद से अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। विरोधी दल सवाल उठा रहे हैं कि इस सरकार के आने से राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। पहले एक के बाद एक लोगों की हत्या हो रही थी। अब पुलिस के मुख्यालय पर ही हमला हो गया है ऐसे में आम लोगों का क्या होगा। आम आदमी सरकार क्या कर रही है लोगो की सुरक्षा के लिए, सभी सवाल कर रहे है कर रहे है।