PM मोदी आज योगी सरकार के मंत्रियों को देंगे टिप्स, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, लखनऊ (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल से वापस लौटने के बाद राजधानी लखनऊ आएंगे। जहां सीएम योगी के आवास 5 कालीदास पर होने वाली डिनर पार्टी में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके आवास पर जा रहे हैं। पीएम मोदी के लिए आयोजित इस डिनर में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके साथ ही योगी सरकार के सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा। शाम 6.45 बजे से रात 9 बजे तक डिनर के मौके पर यूपी के मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। वहीं पीएम मोदी रात 9.30 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे। पीएम मोदी लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा भी करेंगे। इस दौरान यूपी सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी। जानकारी है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी 3 घंटे तक बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3-3 मिनट का समय मिलेगा। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी अपनी बात रखेंगे। जून 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी सीएम योगी के घर डिनर पर जा रहे हैं। ऐसे में लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए हैं।

चुनाव के बाद पीएम मोदी का इस तरह सीएम आवास आना और उनकी टीम के साथ बैठक करना। कई सारे संदेश दे रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने में तो यह लाभदायी होगा ही, साथ ही यह योगी के नेतृत्व पर निर्विवाद मुहर के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार जीत हासिल करने का सपना पूरा करने के लिए यूपी एक बार फिर से बड़ा फैक्टर होगा, जिसमें योगी-मोदी दोनों के ही ज़मीनी काम सत्ता का रास्ता तय करने वाले हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

भारत में कोविड-19 के नए मामलों में आई 20% की गिरावट

Read Next

अमृतसर एयरपाेर्ट पर यात्री सहित प्राइवेट कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, 587 ग्राम सोना बरामद