अमृतसर एयरपाेर्ट पर यात्री सहित प्राइवेट कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार, 587 ग्राम सोना बरामद

अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) : श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 587 ग्राम सोना बरामद किया है। कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। कंपनी के दो कर्मचारी सोना एयरपोर्ट से बाहर निकालने में आरोपित यात्री की मदद कर रहे थे।

लुधियाना निवासी गुरजीत सिंह एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-192 के जरिए दुबई से शनिवार रात को एयरपोर्ट पर उतरा था। वह अपने साथ दुबई से 587 ग्राम सोना लेकर आया था। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद गुरजीत सिंह इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान जाता तो वह पकड़ा जाता इसलिए उसने एयरपोर्ट के अंदर 3डी लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी डेनियल मसीह के साथ सेटिंग की और उसे सोना पकड़ा दिया था, ताकि वह आसानी से एयरपोर्ट के बाहर निकल सके।


गुरजीत सिंह ने दोनों कर्मचारियों को 50-50 ग्राम सोना देने का लालच दिया था। जानकारी मुताबिक गुरजीत सिंह ने पहले दोनों को ही कुल 50 ग्राम सोने की आफर की थी, लेकिन बाद में 50 ग्राम प्रति व्यक्ति को दिए जाने पर सहमति बनी थी।
मगर सोना लाए जाने की भनक कस्टम विभाग को लग चुकी थी। ऐसे में कस्टम विभाग ने जब गुरजीत सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोना पहले ही डेनियल मसीह को पकड़ा दिया था। इसके बाद कस्टम विभाग ने तुरंत डेनियल मसीह को हिरासत में लिया।

Vinkmag ad

Read Previous

PM मोदी आज योगी सरकार के मंत्रियों को देंगे टिप्स, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

जाखड़ को पंजाब कांग्रेस छोड़ने के लिए मजबूर किया गया: लाल सिंह