कुंवर विजय प्रताप सिंह बने गृहमंत्री, पढ़े पूरी ख़बर

अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को सूबे का गृहमंत्री बनाने की उन्होंने सिफारिश की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुंवर विजय प्रताप सिंह को गृहमंत्री बनाना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की धर्मपत्नी व पूर्व विधायक डा. नवजोत कौर सिद्धू ने भी इस पर ट्वीट कर सरकार को तो घेरा ही, साथ ही पूर्व आईपीएस अधिकारी व आप विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए उन्हें गृह मंत्री बनाने की भी आवाज बुलंद की। विधानसभा चुनाव के बाद डा. सिद्धू का चुनाव के बाद यह पहला राजनीतिक ट्वीट है।

डा. नवजोत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविद केजरीवाल को ट्वीट करते हुए कहा है कि पंजाब में अपराध ने हदें पार कर ली हैं। उनकी समझ से परे है कि पंजाब सरकार के पास सक्षम और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह है और उन्हें गृह मंत्री पंजाब का पद क्यों नहीं दिया गया।

बता दे कि सिद्धू परिवार शुरू से कुंवर समर्थक रहा है और जब सिद्धू भाजपा के सांसद थे तो उन्होंने साल 2007 की बादल सरकार में कुंवर को अमृतसर का एसएसपी बनवाया था। इतना ही नहीं, पूर्व मंत्री अनिल जोशी और सिद्धू के बीच आई दरार का एक कारण भी कुंवर ही बने थे।

Vinkmag ad

Read Previous

वाराणसी कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश होने पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

Read Next

जालंधर दिहाती के थाना महितपुर की पुलिस की तरफ से 90 नशीली गोलियां गिरफ्तार करने में मिली सफलता