अखंड समाचार, जालंधर (आदित्य) : श्री शवापन शर्मा, आईपीएस, सीनियर पुलिस कप्तान दिहाती जी के निर्देश अनुसार श्री कवलप्रीत सिंह चाहल, पीपीएस पुलिस कप्तान, इन्वेस्टिगेशन जालंधर दिहाती के अंतर्गत श्री जसबिंदर सिंह , पीपीएस उप पुलिस कप्तान, सब डिवीजन शाहकोट की हिदायत में एस. आई महिंदरपाल मुख अफ़सर थाना महितपुर के अंतर्गत ऐ. एस. आई बलविंदर सिंह समेत पुलिस पार्टी ने उमरेवाल बिल्ला मोड़ से एक नशा तस्कर को काबू करके उस तरफ़ से 9 बोतल नजाइज शराब बरामद की गई और भूपिंदर सिंह की तरफ से चोरी सुदा ट्यूबल की मोटर बरामद करके एक चोर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
जालंधर दिहाती के थाना महितपुर की पुलिस की तरफ से 90 नशीली गोलियां गिरफ्तार करने में मिली सफलता