अब हर किसी को मिल सकती है सरकारी पेंशन, जानिए कैसे ?

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : यदि नौकरी सरकारी न हो तो लोग बुढ़ापे की भी चिंता करने लगते हैं। ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सरकारी मुलाजिम नहीं हैं और आपने अब तक कोई पेंशन प्लान भी नहीं लिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना आपको सहारा देगी। बस जवानी में ही इस योजना में छोटा अमाउंट यानी महज 210 रुपए महीने देकर 60 साल बाद हर माह 5000 रुपए पेंशन के रूप में आजीवन पा सकते हैं।

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जवनी में चुटकी भर निवेश करने पर 60 साल बाद 5000 रुपए महीने पेंशन आजीवन मिलेगी। वर्ष 2020–21 में अटल पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन सिस्टम के खाताधारकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

सरकार ने उन परिवारों को ध्यान रखकर इस योजना की शुरुआत की है जो छोटे-छोटे अमाउंट निवेश कर पाते हैं। जिनकी बचत काफी कम है। इस योजना की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इस योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों ले सकते हैं। ऐसे में दोनों यदि हर रोज 14 रुपए का निवेश करते हैं तो 60 साल बाद दोनों को 5000-5000 मंथली पेंशन मिलेगी।  यानी आपको महीने की 10 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। अटल पेंशन योजना का लाभ लेकर पति-पत्नी 1 लाख 20 हजार वार्षिक पेंशन पा सकते हैं। पेंशन की राशि प्रीमियम पर डिपेंड करती है। पेंशन की मिनिमम राशि 1000 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए महीने तय की गई है।

इस योजना की खास बात ये है कि थोड़े-थोड़े निवेश से आर्थिक भार भी नहीं आता है और बुढ़ापे में मिलने वाली पेंशन से जीवन दबावमुक्त हो जाता है। इस योजना के तहत पेंशन प्लान लेने पर इनकम टैक्स में सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को 50000 की इनकम टेक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि पेंशन पाने वाली की मृत्यु हो जाती है।

Vinkmag ad

Read Previous

माल रोड के निवासियों ने मुख्यमंत्री पंजाब और रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का किया आग्रह

Read Next

ज्ञानवापी विवाद में नई याचिका पर सुनवाई आज, पढ़े पूरी ख़बर