बटाला पुलिस की ईमानदारी को मिसाल, पढ़े पूरी ख़बर

 

अखंड समाचार, बटाला (सुभाष सहगल) : पुलिस की इमानदारी की मिसाल बटाला में उस समय देखने को मिली जब बटाला के पास वाले इलाके बोली इंद्रजीत से आए बुजुर्ग जोड़े ने अपने बेटे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने आए और बुजुर्ग जोड़े ने एसपी गुरप्रीत सिंह को अपना दुख बताते हुए कहा कि एक तो वह पहले से ही गरीब है और अपने बेटे के खिलाफ दरखास्त देने आए हैं।

दूसरी तरफ जिसके पास से उन्होंने दरखास्त टाइप करवाई है उसने 1600 की मांग की है पर उनके पास 1500 ही है जो उन्होंने उस टाइपिस्ट को दे दिए हैं एसपी ने जब अपने मुलाजिम उस टाइपिस्ट के पास भेजे तो उसी समय टाइपिस्ट ने बुजुर्ग जोड़े के 1500 रुपए वापस कर दिए।

बुजुर्ग जोड़े ने एसपी का धन्यवाद किया और साथ ही एसपी ने भी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा किसी के साथ भी करना गलत है अगर दोबारा किसी ने ऐसा काम किया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी दूसरी तरफ टाइपिस्ट ने कहा कि मैंने पैसे वापस कर दिए हैं और मुझे अपनी गलती का एहसास भी है।

Vinkmag ad

Read Previous

एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए रिसेप्शन डेस्क पर भारी भीड़

Read Next

बेटे को राष्ट्रीय स्तर पर जरूर ले जाऊंगा, भले ही उसे भीख मांगनी पड़े