डीसीसी अर्बन के अध्यक्ष बलराज ठाकुर ने सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर कैंपस की ओर से आयोजित किए गए फिजियोथैरेपी कैंप का किया उद्घाटन

अखंड समाचार, जालंधर (मनमीत कौर) : सोमवार को विनय मंदिर ग्रीन मॉडल टाउन में आयोजित सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर कैंपस की ओर से नि:शुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन डीसीसी अर्बन के अध्यक्ष बलराज ठाकुर ने कैंप का उद्घाटन किया।


इस कैंप में ब्लड प्रेशर, घुटनों की समस्या, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों की समस्या, शुगर के कारण होने वाली ओर्थो से संबंधित अन्य प्रकार की समस्याओं और शरीर में पुराने दर्द का परीक्षण किया गया और डॉक्टर अरुण शेरगिल, डॉ मनदीप सिंह सहित कर्मचारियों को मुफ्त परामर्श और मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं. श्रीमती निवेदिता खुल्लर, प्रिया जोशी, वनीत ठाकुर, संग्राम सिंह, परवीन लता, पलक सेठी। शिविर में करीब 65 मरीजों का चेकअप कर उन्हें इलाज व मुफ्त दवा दी, प्रबंधन की ओर से विमल धवन, वरिंदर सैनी, अजमेर सिंह, पंकज सहगल, नीरज शर्मा, अश्विनी शर्मा, गुरप्रीत सिद्धू, अंकित कात्याल ने शिविर का संचालन किया

Vinkmag ad

Read Previous

सिद्धू मूसेवाला का रेकी व्यवसायी गिरफ्तार

Read Next

पंजाब आम आदमी पार्टी सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की आहट से छोटे शराब कारोबारियों में बेरोजगारी पैदा होने के खौफ