पंजाब आम आदमी पार्टी सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की आहट से छोटे शराब कारोबारियों में बेरोजगारी पैदा होने के खौफ

अगर पंजाब सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आती तो छोटे शराब कारोबारियों का दिल्ली वाला हाल होगा, आत्महत्या करने को होंगे मजबूर 

आप सरकारी की नई शराब पॉलिसी को लेकर जिला कपूरथला में शराब कारोबारी हंसराज ग्रुप ऑनर रमन ने की प्रैस कॉन्फ्रेंस कहा

अखंड समाचार, कपूरथला (साहिल गुप्ता) : पंजाब आम आदमी पार्टी सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी की आहट से छोटे शराब कारोबारियों में बेरोजगारी पैदा होने के खौफ को लेकर प्रदेश भर से छोटे शराब कारोबारियों ने पहली बार पिछले दिनी चंडीगढ़ में बैठक की। पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा एक्साईज मंत्री हरपाल सिंह चीमा से अपील करते हुए कहा था कि नई एक्साईज पॉलिसी बनाने से पहले छोटे शराब कारोबारियों के साथ बैठक कर, उनका पक्ष सुना जाएं। तब नई एक्साइज पॉलिसी बनाई जाये । अगर दिल्ली की तर्ज पर छोटे सर्कल खत्म कर बढ़े सर्कल बनाये जाते । जैसे दिल्ली के छोटे शराब कारोबारी बेरोजगार होने के बाद आत्महत्या करने हो मजबूर हुए है ।

वैसे ही अगर पंजाब में सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आती है तो फिर छोटे शराब कारोबारियों का दिल्ली वाला हाल होगा और आत्महत्या करने को मजबूर होंगे । अगर पंजाब सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लेकर आती है या उन में बदलाव लाना चाहती है तो पहले मुख्यमंत्री पंजाब के छोटे शराब कारोबारियों से बैठक कर उनका पक्ष जरूर सुन ले । सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी लाने की नीति से छोटे कारोबारियों किन -किन मुश्कलों से गुजरना पड़ेगा।

https://fb.watch/dtDo8Qhmf5/

Vinkmag ad

Read Previous

डीसीसी अर्बन के अध्यक्ष बलराज ठाकुर ने सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शाहपुर कैंपस की ओर से आयोजित किए गए फिजियोथैरेपी कैंप का किया उद्घाटन

Read Next

विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व मानवाधिकार परिषद ने किया लोगो को संबोधित