अखंड समाचार, बटाला (सुभाष सहगल) : आम आदमी पार्टी के कादियां ब्लॉक प्रधान डॉ राकेश कालिया ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से पंजाब में नशा खत्म करने के लिए कानून में संशोधन करने की अपील की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधान डॉ राकेश कालिया ने बताया कि हेरोइन तस्करी मामले में 7 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक हेरोइन बरामद होने पर आरोपी पर मामला दर्ज होने के बाद महज 15 दिन बाद ही जमानत मिल जाती है। डॉ कालिया ने कहा कि अधिकतर मामलों में नशा तस्करों के पास 250 ग्राम से कम ही हेरोइन बरामद होती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में चंद दिनों में ही जमानत मिलने की वजह से नशा तस्करी को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान से अपील करते हैं कि पंजाब वासियों के साथ नशे को जड़ से खत्म करने के लिए किए गए वादे को पूरा करने के लिए 7 ग्राम से लेकर ढाई सौ ग्राम हेरोइन बरामद होने पर 15 दिनों की बजाय कम से कम 6 महीने तक जमानत ना मिलने जैसा कानून बनाया जाए। इस तरह का कानून बनने से नशा तस्करों मैं सरकार एवं पुलिस प्रशासन का खौफ भी बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि हेरोइन तस्करी मामले में जितनी सख्ताई हो उतनी कम है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब में कई नशा तस्करों को जेल में भेजा जा चुका है। पंजाब में नशा तस्करों पर कार्रवाई होने से हर वर्ग के लोग सरकार की कार्यशैली से खुश हैं।