नगर निगम बटाला के अधिकारियों ने श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व की तैयारियों का लिया जायजा

अखंड समाचार , बटाला (सुभाष सहगल) : डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहमद इश्फाक के आदेशों पर बुधवार को नगर निगम बटाला के अभियंता रमेश भाटिया एवं लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार गुरनाम सिंह जस्सल के साथ बुधवार को शहर के अलग-अलग स्थानों का दौरा करके श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व जोकि इस बार 3 सितंबर को आ रहा है की तैयारियों संबंधी जायजा लिया। इस संयुक्त टीम द्वारा श्री कंध साहिब एवं श्री डेरा साहिब गुरुद्वारा को जाते रास्तों का मुआयना किया एवं साथ ही सफाई प्रबंधों का जायजा लिया। नगर निगम के अभियंता रमेश भाटिया ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार गुरनाम सिंह जस्सल को सारा मौका दिखाया है एवं जो कमी है उसके बारे हमें बताया गया है और हमने नोट कर लिया है। स्ट्रीट लाइटों का जायजा लेने हेतु नगर निगम एवं गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों की संयुक्त टीम द्वारा रात को शहर का दौरा करके जायजा लिया जाएगा।

दूसरी और एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार गुरनाम सिंह जस्सल ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सदस्यों को साथ लेकर नगर कीर्तन के सारे रूट के एक-एक प्वाइंट को जांचा जाएगा कहीं भी कोई कमी नजर आई तो नगर निगम अधिकारियों तथा जिला उपायुक्त के ध्यान में लाया जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों एवं एसजीपीसी सदस्यों ने जिला उपायुक्त गुरदासपुर का आभार जताया कि उन्होंने अभी से ही विवाह को लेकर तैयारियां आरंभ करवा दी हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

केएमवी ने पूरे जोश और जोश के साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया

Read Next

मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फॉर मलटीपल गेम्स ने मनाया विश्व ओलंपिक दिवस