अखंड समाचार,मंडी गोबिंदगड़ : खेल प्रिशिक्षक व खिलाड़ियों ने एक दूसरे को “हैपी ओलंपिक डे ” कह कर दिन की शुरुआत की मिक्सड मार्शल आर्ट स्कूल फॉर मलटीपल गेम्स में कोच नीरज शर्मा ने खिलाड़ियों सेे विचार विमर्श करते हुए कहा कि ओलंपिक हर खिलाड़ी का सपना होता है लेकिन पूरा वही कर पाता है जो लगन, कर्मठता से अपनी मंजिल की ओर अग्रसर रहता है ओलंपिक के इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डालते हुए सभी खिलाड़ियों को अधिक अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर को पैनचक सिलाट, कराटे, ताईकवंडो, बाक्सिंग, गरैपलिंग, रगबी, आईस स्टोक खेल के खिलाड़ियों ने मिलजुल विश्व ओलंपिक दिवस मनाया राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी करने वाली रगबी खिलाड़ी शवेता को सम्मानित भी किया गया तथा विश्व ओलंपिक दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई।