जरनैल सिंह भिंडरांवाला व अन्य समर्थकों की तस्वीरों को नहीं हटाया जाएगा
अखंड समाचार, पंजाब (ब्यूरो) : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) और PEPSU की कुछ बसों पर लगी जरनैल सिंह भिंडरांवाला व अन्य समर्थकों की तस्वीरें हटाने के आदेश पंजाब सरकार ने दिए थे। लेकिन अब पंजाब सरकार ने यूटर्न लेते हुए तस्वीरों को न हटाने के आदेश दिए हैं। बीते दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाब रोडवेज की विभिन्न यूनियनों ने सरकार के इस फैसले पर ऐतराज जताया था, इसके बाद PEPSU ने तस्वीरों को हटाने के आदेश वापस ले लिए हैं।
बसों से तस्वीर हटाने के दिए गए थे आदेश
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के नेता प्रोफेसर महिंदरपाल सिंह ने इसके लिए PEPSU की MD पूनमदीप कौर के साथ बैठक की, जिसके बाद PEPSU ने आदेश वापसी का लेटर जारी कर दिया। दरअसल PRTC और PEPSU की कुछ बसों के ड्राइवरों व कंडक्टरों की तरफ से जरनैल सिंह भिंडरावाला व समर्थकों की तस्वीरों अपनी बसों पर लगाई गई थीं, जिस पर पंजाब पुलिस ने ऐतराज जताया और बसों से तस्वीरों को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों के आधार पर ही PEPSU ने भी लेटर जारी करके इन्हें हटाने के लिए कह दिया था।
PEPSU ने वापिस लिए ऑर्डर
ADGP लॉ एंड ऑर्डर पंजाब कार्यालय की ओर से राज्य के कमिश्नरों व जिला प्रमुखों को आदेश जारी किया गया था, जिसमें बसों के नंबर भी अंकित किए गए और स्पष्ट बताया गया कि बरनाला, बठिंडा व संगरूर डिपो की PRTC और PEPSU की कुछ बसों पर जरनैल सिंह भिंडरांवाला, जगतार सिंह हवारा की तस्वीरों के अलावा कुछ भड़काऊ शब्दावली भी लिखी गई है।
ADGP ने जल्द से जल्द सार्वजनिक व सरकारी बसों से इन तस्वीरों व स्लोगन को हटाने के आदेश दिए।