पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट स्कूल फॉर विमेन, जालंधर का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा

अखंड समाचार, जालंधर : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेजिएट स्कूल फॉर विमेन, जालंधर का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा है। ह्यूमैनिटीज में कुमारी दिया मल्होत्रा ने 500 में से 474 (94.8%) अंक हासिल कर के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी दिवप्रिया ने 470 (94%)अंक हासिल करके स्कूल में द्वितीय स्थान एवम कुमारी शीतल ने 450 (90%) अंक हासिल करके स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में कुमारी रमनप्रीत ने 500 में से 469 (93.8%) अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी सिंपल ने 466 (93.2%) अंक हासिल करके स्कूल में द्वितीय एवम कुमारी सिल्वी ने 463 (92.6%) अंक हासिल करके स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेडिकल में शिवानी कुमारी ने 500 में से 447 (89.4%) अंक हासिल कर के स्कूल में प्रथम, कुमारी सिमरन ने 440 (88%) अंक प्राप्त कर के द्वितीय एवम कुमारी जैसमीन काहलों ने 417 (83.4%) अंक हासिल करके स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में, कुमारी वंदना कौशल ने 500 में से 412 (82.4%) अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम कुमारी मितांशी शर्मा ने 380 (76%) अंक हासिल करके स्कूल में द्वितीय स्थान हासिल किया । इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधक समिति के माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं की सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल के प्रभारी श्रीमती सुषमा शर्मा को भी मुबारकबाद दी।

Vinkmag ad

Read Previous

Breaking News: पंजाब सरकार का फैंसला, नहीं हटेंगी बसों पर से संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरें

Read Next

एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस