अखंड समाचार, मंडी गोबिंदगढ़ (पंकज बंसल) : राम भवन मंदिर के पास गुरु अमरदास जी के नाम से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक निजी अस्पताल खोला गया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में नए खुले अस्पताल में जीवन के सभी क्षेत्रों के धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक लोगों ने दौरा किया। बता दें अस्पताल के मालिक और डॉ. गुरजिंदर सिंह ने जानकारी में कहा है कि गुरु अमरदास अस्पताल शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा। अनुभवी डॉक्टरों का चौबीसों घंटे स्टाफ मौजूद रहेगा। जिस पर डॉ. गुरजिन्दर सिंह ने शहरवासियों से अनुरोध एवं अपील की है कि किसी भी प्रकार के बीमार, रोगी, आकस्मिक दुर्घटनावश गुरु अमरदास जी के नाम से खोले गये अस्पताल में पहुंचकर परेशानी से निजात पाएं. इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुलो, हरिंदर सिंह भांबरी, विधायक गैरी वारिंग, तरणप्रीत सिंह सौंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक खन्ना, ओंकार चौहान, भाजपा के प्रभारी करणवीर सिंह टोहरा सहित अन्य प्रमुख व्यक्तित्व गुरु अमरदास मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के पास मौजूद थे।