अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर आ रही है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी में वीरवार को हंगामा हो रहा है। दरअसल दुबई से अमृतसर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट करीब 2 घंटे देरी से पहुंची। उसके बाद 50 यात्रियों का सामान बेल्ट से गायब पाया गया, जिसके बाद यात्रियों ने सुबह एयरपोर्ट पर हंगामा किया। यात्रियों को सामान के लिए बेल्ट पर संघर्ष करना पड़ रहा है, फिलहाल यात्री अपना सामान लेने में लगे हैं। वहीं अमृतसर से दोहा कतर जाने वाली कतर एयरलाइन की फ्लाईट तकनीकी खराबी के कारण करीब चार घंटे देरी से उड़ान भरी।
अमृतसर एयरपोर्ट हंगामा : दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट पर बेल्ट से गायब हुए यात्रियों के बैग