अखंड समाचार, जालंधर (मनमीत कौर) : पंजाब के जालंधर जिले से दुखद भरी खबर सामने आ रही है। जालंधर पठानकोट मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में पूर्व कांग्रेसी पार्षद कुलदीप मिंटू की पत्नी गुरविंदर कौर मिंटू की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि उनकी बेटी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मिंटू की पत्नी गुरविंदर कौर अपने छोटे बेटे सुमित, बेटी, दामाद और अन्यों के साथ माता वैष्णो देवी माथा टेकने गए थे।
रविवार सुबह करीब सात बजे मुकेरियां के पास उनकी फॉरच्यूनर कार का एक्सिडेंट हो गया है। कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी और कार आगे किसी अन्य कार से टकरा गई। जिससे यह हादसा हो गया। गुरविंदर कौर पीछे बैठी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी के सिर में गहरी चोट लगी है, जिस कारण उन्हें लुधियाना डीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही मां वैष्णो देवी से माथा टेक कर लौटते समय नगीना पंसारी के परिवार भी बड़े हादसे का शिकार हुआ था। परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और आज एक और हादसे की खबर सामने आ गई है।