हवन यज्ञ से होते हैं देवता प्रसन्न तथा बातावरण शुद्ध : यशपाल ठाकुर
अखंड समाचार, जालंधर (मनमीत कौर) : आज सावन महीने के पहले रविवार को श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी की ओर से सोडल मंदिर मे हवन यज्ञ किया गया। इसमें श्री अश्विनी अग्रवाल जी आम आदमी पार्टी के नेता तथा प्रसिद्ध उद्योगपति ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर अपने कर कमलों से हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। इस मौके पर आए हुए मुख्य अतिथि को कमेटी की ओर से बाबाजी का समृति चिन्ह तथा सरोपा भेट कर सम्मानित किया गया।
महिला संकीर्तन मंडली ने बाबा जी का गुणगान कर आए हुए भक्तों को निहाल किया। प्रधान यशपाल ठाकुर ने कहा कि हवन यज्ञ करने से देवता प्रसन्न होते हैं और वातावरण शुद्ध होता है उन्होंने आए हुए मुख्य अतिथि श्री अश्विनी अग्रवाल और सभी बाबा जी के भक्तों का धन्यवाद व्यक्त किया। श्री अश्विनी अग्रवाल जी ने कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आगे के लिए भी अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।
इस मौके पर माल पूड़े और खीर का विशाल लंगर लगाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन चमन लाल शर्मा, महासचिव रवि मरवाहा, उप चेयरमैन तथा भाजपा नेता ओमप्रकाश सप्पल,उप प्रधान अश्वनी शारदा ,सुरेंदर लब्बी, जयपाल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, श्री राम जग्गी, विजय सैनी, विकास सोंधी, संजीव कुमार, रघुवीर सिंह, किशन लाल अरोड़ा, प्रवेश शर्मा, रमेश शर्मा गौतम अग्रवाल, यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राजेश शर्मा, प्रोग्राम इंचार्ज नवीन शर्मा ,प्रवीण भंडारी ,दर्शना शर्मा, नीलम मरवाहा, रमेश खजूरिया, कमला चौहान ,बीना मेहरा, माला अरोड़ा, प्रेमलता शर्मा, के अतिरिक्त भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।