स्कूल में सरेआम हो रही गुंडागर्दी, महिला अध्यापिका के साथ जबरदस्त मारपीट

अखंड समाचार (ब्यूरो) : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है कि यहां एक छात्रा को डांटने पर उसके परिजनों ने स्कूल के अंदर घुसकर महिला टीचर से मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। यह घटना हिली पुलिस स्टेशन के तहत हुई है। त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाईस्कूल की टीचर ने क्लास में न आने को लेकर छात्रा को डांटा था और एक थप्पड़ भी लगाया था।
जानकारी के मुताबिक छात्रा ने घर जाकर यह शिकायत परिजनों से की, जिन्होंने कई लोगों के साथ स्कूल में धावा बोल दिया। भीड़ स्कूल में घुस आई और टीचर्स के कॉमन रूम में जाकर मारपीट की। इस दौरान भीड़ महिला टीचर को भद्दी गालियां भी दे रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
स्कूल प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इस महिला टीचर के साथ बदसलूकी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मसले ने बंगाल में राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात की।

 

वहीं इस मामले में नया तूल पकड़ लिया है। घटना का एक वीडियो भी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणज्योति तिवारी ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में है और उन्होंने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को हिजाब से भी जोड़ा।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘मैं भी कभी टीचर था। हम भी छात्रों को अनुशासित करते थे। एक टीचर के लिए उसका छात्र सिर्फ छात्र ही होता है, कुछ और नहीं। टीचर ने छात्रा का कान पकड़ा था और इस दौरान उसका हिजाब नीचे गिर गया। इसी के चलते यह घटना हुई है।’

Vinkmag ad

Read Previous

भारत की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली गोपनीयता की शपथ, पढ़े पूरी खबर

Read Next

बड़ी खबर : आदमपुर में जालंधर के युवक की हत्या कर जलाई लाश, दूसरी और लांबरा में सड़क पर गला रेतकर युवक को फेंका