अखंड समाचार, चंडीगढ़ (ब्यूरो): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में गैंगस्टर को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मूसेवाला हत्या मामले में एक और बड़े गैंगस्टर रणजीत का नाम सामने आया जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रणजीत जग्गू भगवानपुरिया का करीबी है। रणजीत पर शक किया जा रहा है कि गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई में करने में इसने अहम भूमिका निभाई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर रणजीत सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड की बड़ी कड़ी हो सकता है। जग्गू भगवानपुरिया का करीबी रणजीत तरनतारन इलाके का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
बता दें कि सतबीर ने फ्रॉच्यूनर गाड़ी में रणजीत सहित 3 गैंगस्टरों को बठिंडा छोड़ा था। गैंगस्टर संदीप काहलों के कहने पर सतबीर ने इन तीनों को बठिंडा पहुंचाया था। पुलिस द्वारा अमृतसर-तरनतारन में लगातार छापेमारी की जा रही है। आरोपी गैंगस्टर मनी, तूफान व दीपक मुंडी की तलाश जारी है। जिक्रयोग्य है कि अगर गैंगस्टर रणजीत गिरफ्तार होता है तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर कई नई परतें खुल कर सामने आ सकती हैं।