जिगरी दोस्त ‘टीका’ ने रोते हुए दी ‘मलखान’ को आखिरी विदाई,‘अंगूरी भाभी’ भी फूट-फूटकर रोती रहीं

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यरो) : पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ के मलखान सिंह यानी दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया था। इस खबर से टीवी जगत के सितारे और उनके सह कलाकार सदमे में हैं। 25 जुलाई को दिवंगत दीपेश भान के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें उनके साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस बीच शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुंभांगी अत्रे फूट-फूटकर रोती दिखीं।

शो में मलखान के जोड़ीदार टीका उर्फ वैभव माथुर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। अपने दोस्त को खोने के कारण वो पूरी तरह टूटे हुए नजर आए। इसके अलावा शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाने वाले रोहिताश गौड़ सहित अन्य को भी भावुक होते देखा गया। एक्टर कीकू शारदा, विदिशा श्रीवास्तव और निर्मल सोनी ने भी भान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


मां के जाने से टूट गए थे मलखान
‘भाभीजी घर पर हैं’ की निर्माता बिनेफर कोहली ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में भान के निधन को बड़ा नुकसान बताया है। कोहली ने कहा, ”वो बहुत बेहतरीन व्यक्ति थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमें छोड़ कर चला गया। वो मेरे बेटे जैसा था और हमारे साथ 17 सालों से जुड़ा था। ये सही नहीं हुआ कि हमने उसे इतनी जल्दी खो दिया। कोहली ने बताया कि मलखान ने पिछले साल नवंबर में अपनी मां को खोया था, जिसके बाद वो काफी टूट गया था।”


दोस्त के हाथों में तोड़ा दम
दीपेश के दोस्त जायन खान ने मीडिया को बताया कि दीपेश ने उनके सामने दम तोड़ा। जायन ने कहा,”हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और सुबह के करीब 7 बजकर 20 मिनट पर वो मेरे पास आए और क्रिकेट खेलने के लिए कहने लगे। वो शनिवार को कभी खेलते नहीं थे क्योंकि उनका शूट होता था, लेकिन वो कहने लगे कि उनकी शूटिंग देर से है। वो गेंदबाजी कर रहे थे और मैं बैटिंग टीम में थे। उन्होंने एक ओवर खेला और मेरे पास अपनी कैप लेने आने लगे और बेहोश होकर मेरे पैरों में गिर गए।”


”मैं महसूस कर रहा था कि उसकी सांसे कम हो रही थी। उसे मैंने कभी ऐसे नहीं देखा वो बहुत एक्टिव था। हम एम्बूलेंस का इंतजार नहीं कर सकते थे इसलिए हमने गाड़ी निकाली और उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया मुझे कॉल कर रही है, मैंने अपने हाथों में अपने दोस्त को खोया है, मेरे लिए बहुत ही खराब एहसास है।”

 

Vinkmag ad

Read Previous

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: एक और बड़े गैंगस्टर की तलाश में जुटी पुलिस ; पढ़े

Read Next

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा क्यों राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर : पढ़े