सैक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए BJP नेता पर क्या बोली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ; पढ़े

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो): मेघालय में सैक्स रैकेट चलाने के आरोपी भाजपा नेता बर्नार्ड एन मारक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। गैर-जमानती वारंट जारी कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले मारक के मेघालय स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी कर 6 बच्चों को बचाया था। जिसके बाद से बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक फरार चल रहे थे। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर ये खबर साझा करते हुए ‘संस्कारी’ लिखकर बीजेपी पर तंज कसा है।

इसपर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने सवाल किया कि ये यूपी में क्या कर रहे थे। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये उत्तर प्रदेश में बचाव के लिए गए थे। ये भी संभव है। इसपर विशाल नाम के यूजर ने लिखा,”क्या बात यूपी पुलिस ने बचाया नहीं?” अनु मित्तल ने लिखा,”एक पकड़ा गया, पता नहीं कितने और होंगे।” एक यूजर ने लिखा,”हमें पता है इसके बाद क्या होगा।”

तजाक ने लिखा,”उत्तर प्रदेश क्या करने गया था। अफसोस बीजेपी इसके पाप नहीं धो पाई।” राधे श्याम ने लिखा,”यूपी में गिरफ्तार क्यों किया गया? जरा सोचिए…क्या मेघालय राज्य अपने ही राज्य में गिरफ्तार करने में अक्षम है?” आयुष नाम के यूजर ने लिखा,”ये यूपी भागते हैं कि अजय इनको बचाएगा।”

आपको बता दें कि बर्नार्ड एन मारक बीजेपी की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष हैं। 23 जुलाई को मेघालय के तुरा में स्थित मारक के फार्म हाउस में छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुलिस को फार्म हाउस से तीन बच्चे मिले, जिनका रेस्क्यू कर उन्हें वहां से निकाला गया। पुलिस का कहना है कि मारक के फार्महाउस में छापेमारी के दौरान सैकड़ों शराब की बोतलें और कोंडम बरामद किए गए थे। मारक के अलावा इस मामले में 73 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई थी।

मारक के खिलाफ तुरा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जो एक स्थायी वारंट है। इस मामले में मारक का कहना है कि मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा द्वारा उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का निशाना बनाकर उन्हें फंसाया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

Vinkmag ad

Read Previous

सोनिया गांधी पहुंची ईडी दफ्तर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में मुंबई में रोकी ट्रेन

Read Next

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर दीपिका पादुकोण पर भड़कीं शर्लिन चोपड़ा