अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके खिलाफ मुंबई में मामले दर्ज हो चुके हैं। जहां बॉलीवुड के कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है, वहीं शर्लिन चोपड़ा उनपर लगातार निशाना साधे हुए हैं। शर्लिन का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा फोटोशूट कराया था तो उन्हें बहुत कुछ बोला गया था। लेकिन रणवीर ऐसा करें तो सहीं क्यो?
बता दें कि शर्लिन ने इंडिया टुडे से बात करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि ये बड़ा इश्यू है, ये मत कहिए कि ये तो चलता है, इसमें कोई परेशानी नहीं है। हम क्यों इसे इश्यू बना रहे हैं। ये इश्यू है और जिसे ये बात समझ नहीं आ रही है वो येड़ा बनकर पेड़ा खाने की कोशिश कर रहे हैं।”
दीपिका पादुकोण पर फूटा गुस्सा
शर्लिन ने दीपिका का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह दीपिका पादुकोण ने मुझे देखा क्या मैं वो बताऊं की वो लुक कैसा था। उन्होंने ऊपर से नीचे, नीचे से ऊपर तक देखा कि ओह माई गॉड! इतना छोटा सा टॉप और छोटे से शॉर्ट्स। गलीमत कुछ तो था, आपके पति के जिस्म पर क्या है मैडम, कुछ नहीं है।”
बता दें कि रणवीर के फोटोशूट को लेकर शर्लिन ने कुछ ट्वीट्स भी किए हैं। एक ट्वीट में शर्लिन ने लिखा था,”हमने एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन के लिए बोल्ड शूट किया तो लोगों ने और मीडिया ने हमें चरित्रहीन,जलील और बेआबरू कहा। जब ये जनाब बोल्ड शूट करते हैं, तो उर्दूवुड और मीडिया इनकी इस कलाकारी की सराहना करने में मसरूफ है। अरे भाई! हमारे जिस्म पर कीड़े पड़े थे क्या?”
इसके अलावा रणवीर को लेकर इंदौर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। इंदौरवासियों ने 26 जुलाई को सड़क किनारे टेबल पर रणवीर की तस्वीर रखकर उसपर कपड़े दान किए हैं। रणवीर की तस्वीर के नीचे लिखा है,’मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठान है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए ये न्यूड फोटोशूट करवाया है। एक्टर की इन तस्वीरों को लेकर तमाम मीम्स सामने आ रहे हैं। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं। जिसके बाद उनपर सोशल मीडिया पर न्यूडिटी फैलाने के लिए मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 292, 293, 509 और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया है।