फगवाड़ा गेट की दो एसोसिएशन हुई आमने-सामने,कौन जीतेगा कौन हारेगा फैसला होगा 28 को पढ़े पूरी खबर

अखंड समाचार,जालंधर (ब्यूरो) महंगाई महंगाई जैसे-जैसे चरम सीमा पर चल रही है वैसे ही जालंधर के प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिक मार्केट फगवाड़ा गेट का पोस्टरओं एवम फलैक्स बोर्ड का विवाद थमता नजर ही नहीं आ रहा है
आपको बता दें कि फगवाड़ा गेट की दो एसोसिएशन हैं जो अपने आप को एक दूसरे के सामने बाहुबली समझती हैं एक एसोसिएशन कहती है कि हम 28,29,30 एवम 31 जुलाई को छुट्टी करेंगे। तो दूसरी तरफ की एसोसिएशन कहती है कि हम इस दिनों मे मेगा सेल लगाएंगे। इन दोनों एसोसिएशन की लड़ाई पोस्टरों और फ्लैक्स बोर्ड में फस चुकी है क्या प्रशासन देख नहीं रही कि एसोसिएशन की आपस की लड़ाई लोगों को गुमराह कर रही है देखना यह है कि यह पोस्टरों की लड़ाई कब तक चलेगा और इस विवाद से गुमराह हो रहे ग्राहक की जिम्मेदारी कौन लेगा ये लड़ाई का जीता जागता उदाहरण फगवाड़ा गेट मार्केट में दो एसोसिएशन की ओर से लगाए गए बेनरो एवम फ्लेक्स बोर्ड से नजर आ रहा है। जहां जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 28 जुलाई से अब तक 31 जुलाई तक दुकानें बंद रखने का ऐलान किया है।


वही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की ओर से टक्कर देते हुए मेगा सेल की ऑफर 28 जुलाई से कर दी है। इतिहास में यह पहली बार है कि फगवाड़ा गेट की गर्मियों की छुट्टियों को जून से रद्द कर जुलाई में कर दिया गया है।
अब देखना यह होगा कि दोनों एसोसिएशन में कौन जीता है और कौन हारता है। इससे मार्केट में क्या फर्क पड़ता है और जनता को क्या लाभ मिलता है।

Vinkmag ad

Read Previous

सावन के उपलक्ष्य में मासिक हवन यज्ञ एवम संकीर्तन 31 को

Read Next

दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के शो में आने से कर दिया इंकार ?