दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के शो में आने से कर दिया इंकार ?

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन मेकर्स ने एक्ट्रेस के फस्ट लुक का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। असी बीच खबरें आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण-7 में नजर आ सकती हैं। हालांकि इस पर जो अब नई अपडेट सामने आई है वह दर्शकों को काफी निराश कर सकती है। खबर हैं कि करण जौहर द्वारा पर्सनल इंविटेशन भेजने के बावजूद दीपिका ‘कॉफी विद करण-7’ का हिस्सा नहीं बनेंगी।

शो का हिस्सा नहीं बनेगी दीपिका
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण के सातवें सीजन का दीपिका पादुकोण हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका को शो में शामिल होने के लिए होस्ट करण जौहर ने उन्हें पर्सनल इंविटेशन भेजा था और उन्हें शो में शामिल होने के लिए कहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बार शो में नहीं जाने का फैसला किया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि वह दीपिका के पास शो में शामिल होने के लिए कोई खास वजह नहीं है। इसलिए वह शो में नहीं शामिल होने का डिसीजन कर सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
रणवीर सिंह आए थे नजर

बता दें कि दीपिका के पति रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इस सीजन के पहले एपिसोड में नजर आ चुके है। जहां उन्होंने खुलकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की थी। शो में रणवीर ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें अपने ससुराल में दिक्कत होती थी। रणवीर ने बताया था कि किस तरह उनका सास उज्जवला पादुकोण के साथ उनकी बॉन्डिंग हुई और अब वो उनकी मां की तरह हैं। साथ ही रणवीर ने दीपिका से जुड़े कई और राज भी खोले थे।
010 में करण के शो का हिस्सा बनी थी एक्ट्रस
करण जौहर ने हाल ही में बताया था कि दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर साल 2010 में शो का हिस्सा बनी थीं। शो का वह एपिसोड अब तक के सबसे चर्चित एपिसोड में से एक था। उस एपिसोड में दीपिका और सोनम ने ड के कई सिलेब्स के बारे में बात की थी। दोनों ने रणबीर कपूर को लेकर भी कई बयान दिए थे।

 

Vinkmag ad

Read Previous

फगवाड़ा गेट की दो एसोसिएशन हुई आमने-सामने,कौन जीतेगा कौन हारेगा फैसला होगा 28 को पढ़े पूरी खबर

Read Next

मलखान’ की कहानी बताते हुए रोते रहे ‘टीका’