अमेरिका में चल रहा है सनी देओल का इलाज, जानें किस परेशानी से जूझ रहे हैं एक्टर

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यरो ) : अभिनेता-राजनेता सनी देओल इन दिनों स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं। वो इस वक्त अमेरिका में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। सनी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘बॉर्डर’ स्टार को कुछ हफ्तों पहले अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक मुंबई में इलाज करवाया और फिर अमेरिका चले गए। अपनी चोट के कारण ही पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद सनी न ही राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे और न राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ समारोह में शामिल हो पाए।

मुंबई में इलाज के बाद दो हफ्ते पहले ही वो अमेरिका के लिए रवाना हुए। इस दौरान देश में राष्ट्रपति चुनाव हुए और वो इलाज के कारण नहीं आ पाए। उनके प्रवक्ता का कहना है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद वो भारत लौटेंगे।

आपको बता दें कि सनी देओल का राष्ट्रपति चुनाव और शपथ समारोह में न पहुंचना उनकी पार्टी के नेताओं को सता रहा है। इससे पहले वो विधानसभा चुनाव प्रचार के समय भी नहीं मौजूद थे। जबकि वो पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में से एक थे। भाजपा का दावा था कि सनी प्रचार के अंतिम चरण में रहेंगे, लेकिन वो वहां भी नजर नहीं आए। इतना ही नहीं सनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी नहीं थे।

बात अगर सनी के फिल्मी करियर की करें तो वो जल्द पूजा भट्ट के साथ आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दुलकुएर सलमान भी स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा सनी देओल ‘गदर 2’ और ‘अपने -2’ में भी जल्द नजर आने वाले हैं। सनी के पास अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें से ‘सूर्या’ भी एक है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘जोसेफ’ की हिंदी रीमेक है।

इस फिल्म का लुक भी एक्टर ने शेयर किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खुद की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो सीढ़ी पर बैठे हुए थे। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था,”उसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जीवन की यात्रा ने उसकी खुशियां छीन लीं और वो घृणा, क्रोध और प्रतिशोध के साथ रह गया। लेकिन सूर्या को एक मकसद मिल गया।” ये कैप्शन फिल्म में सनी के किरदार का विवरण था।

Vinkmag ad

Read Previous

हरमन शाह मूसेवाला को समर्पित गाने ‘हिक विच गोली’ से आए चर्चा में

Read Next

लीक हो जाने के डर से पेन ड्राइव में लैब गई थीं रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, जानिए किस बातों का रखा गया था ख्याल