लीक हो जाने के डर से पेन ड्राइव में लैब गई थीं रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें, जानिए किस बातों का रखा गया था ख्याल

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यरो ) : पेपर मैगजीन के लिए रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल चल रहा है। इसी बीच क्रिएटिव डायरेक्टर क्षितिज कांकरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने बतााकि रणवीर का फोटोशूट सिक्रेट तरीके से किया गया था। तस्वीरें लीक ना हो जाएं, इस कारण उन्हें ई-मेल या किसी अन्य माध्यम से ट्रांसफर भी नहीं किया गया था।

क्षितिज ने ब्रूट इंडिया से बातचीत में बताया कि हमनें रणवीर की तस्वीरें मेल नहीं की और न उन्हें इंटरनेट पर डाला। ये हमेशा से पेन ड्राइव में थी और गुप्त तरीके से प्रिंटिंग लैब ले जाई गई थीं। उन्होंने बताया कि जब इस तरह की तस्वीरों को पेन ड्राइव में डालकर लैब ले जाया जाता है तो तस्वीरें बनने के बाद सब डिलीट कर दिया जाता है। कुछ गलती न हो जाए, इसलिए हमें बहुत सतर्क रहना पड़ता है।

क्षितिज ने बताया कि ये फोटोशूट हॉलीवुड अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी, जो माइकल एंजेलो और प्राचीन रोमन कला की मूर्तियों से प्रेरित था। शूट के बारे में बात करते हुए क्षितिज ने कहा कि रणवीर सिंह सेट पर बजाने के लिए अपने गानों की प्लेलिस्ट लाए थे, जिससे सेट पर माहौल कंफर्टेबल बना रह सके। सभी लोग काफी कंफर्टेबल रहे।

सुमोना चक्रवर्ती ने किया सपोर्ट

‘द कपिल शर्मा’ शो का हिस्सा सुमोना चक्रवर्ती ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। दरअसल रणवीर सिंह के खिलाफ महिला वकील वेदिका चौबे ने मुंबई पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत हुई हैं। इसपर सुमोना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”मैं एक औरत हूं। न तो मेरे शील का अपमान हुआ है और न ही मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है।”

रणवीर पर शिकायत दर्ज कराने वालों पर भड़कीं उर्फी जावेद

आपको बता दें कि एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी इस मामले में रणवीर का समर्थन किया है। रणवीर के खिलाफ वकील वेदिका चौबे के अलावा एक एनजीओ ने भी मामला दर्ज कराया है। इस पर उर्फी ने कहा कि लोगों का कहना है कि रणवीर सिंह की तस्वीरों से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। जब औरतों को ट्रोल किया जाता है तो ये लोग कहां गायब हो जाते हैं? एक्ट्रेस ने कहा कि जितना रणवीर को ट्रोल किया जा रहा है, उससे कई अधिक महिलाओं को किया जाता है।

Vinkmag ad

Read Previous

अमेरिका में चल रहा है सनी देओल का इलाज, जानें किस परेशानी से जूझ रहे हैं एक्टर

Read Next

रुपया..बेरोजगार..राहुल गांधी ने कहा- देश के ”राजा” से हैं 10 सवाल