अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यरो ) : हाल ही में सोशल मीडिया पर वेटेरन एक्टर प्रेम चोपड़ा के निधन की खबर फैल रही थी। इस झूठी खबर पर प्रेम चोपड़ा ने खुद प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा ने कहा कि कोई लोगों को ये झूठी दुखद खबर सुनाकर मजे ले रहा था कि अब मैं नहीं रहा। एक्टर ने बताया कि इस खबर के बाद उन्हें सुबह से कई कॉल और मैसेज आए। जिसके बाद उन्हें सबको बताना पड़ा कि वो एक दम ठीक हैं और जीवित हैं। उन्होंने कहा कि ये दुख की बात और क्या। यहां मैं आपसे बात कर रहा हूं और बिल्कुल स्वस्थ हूं।”
राकेश रोशन ने खबर सुनकर किया फोन
ई-टाइम्स से बातचीत करते हुए चोपड़ा ने बताया कि उनके बारे में ये खबर सुनकर एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने भी चेक करने के लिए कॉल किया था। एक्टर ने कहा कि मैं सोच रहा हूं ऐसा किसने किया और क्यों। इस तरह की चीजें तुरंत रोकनी चाहिए। कुछ महीनों पहले जीतेंद्र को लेकर भी ऐसी ही अफवाह फैली थी। ये करीब 4 महीने पुरानी बात है।
बता दें कि प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड में नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। उनका डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा’ आज भी उनके फैंस के बीच काफी मशहूर है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक बार प्रेम चोपड़ा ने फिल्म बॉबी के इस मशहूर डायलॉग की कहानी साझा की थी।
राज कपूर के कहने पर किया था रोल
एक्टर ने बताया कि राजकपूर के कहने पर उन्होंने ये रोल किया था। राज कपूर ने उन्हें केवल इतना बताया था कि एक युवा जोड़ा भाग गया है और चोपड़ा को उन्हें पकड़ना है। उन्हें कहना था ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’। एक्टर ने कहा,”जब मैंने पहली बार सुना तो ये समझ नहीं आया। शूटिंग के दौरान, मैं प्रेम नाथ से मिला और उनसे कहा कि मैं भूमिका से नाखुश हूं। उनकी सलाह थी कि मैं ये रोल करूं और राज कपूर पर विश्वास करूं। उन्हें यकीन था कि फिल्म बड़ी हिट होगी।”
उनके कहने पर मैंने अपनी पूरी क्षमता से इसे किया और ये डायलॉग मशहूर हुआ। आज भी मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं लोग या तो उस डायलॉग से मेरा परिचय कराते हैं या चाहते हैं कि मैं कहूं। आपको बता दें कि ये डायलॉग एक्टर के दिल के इतना करीब है कि उनकी किताब का नाम भी ‘प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा’ है।