अखंड समाचार, अमृतसर (ब्यूरो) : अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाली 2 फ्लाइटें और बढ़ रही हैं। अमृतसर एयरपोर्ट से हंस एयरलाइंस और एयर-पोप नामक 2 विमानन कंपनियां सितम्बर महीने से उड़ान शुरू करने की तैयारी में हैं। इन 2 उड़ानों के बढ़ जाने से पंजाब के दूसरे शहरों के हवाई यात्रियों को भी दिल्ली की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
बताना जरूरी है कि कोविड-19 से पहले अमृतसर एयरपोर्ट से 24 लाख यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर आवागमन करते थे, जबकि कोविड-19 के दौर में इनकी गिनती 60 प्रतिशत से भी कम रह गई थी। वहीं अब यात्रियों का रुझान बढऩे के कारण आने वाले 2 महीनों में यह संख्या 28 लाख के पार हो जाएगी। अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के महानिदेशक विपिन कांत सेठ इस पर विशेष फोकस रखे हुए हैं।