अखंड समाचार,चंडीगढ़ (ब्यूरो) : पंजाब की भगवंत मान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। दरअसल पंजाब में विपक्ष ने आरोप लगाया है कि आप की भगवंत सरकार पुराने सेवा केंद्रों के नाम बदलकर उसे अपनी उपलब्धि बता रही है और लाखों रूपये खर्च कर रही है। दरअसल पंजाब सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के दावे के मुताबिक दिल्ली में केजरीवाल सरकार की आम आदमी क्लीनिक देख भगवंत मान चौक गये थे। जिसके बाद उन्होंने पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का फैसला किया है। इसके तहत पहले चरण में मान सरकार 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब के लोगों को समर्पित करने की तैयारी में है।