अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : ‘भाभी जी घर पर हैं’ एक्टर दीपेश भान का 23 जुलाई की सुबह अचानक निधन हो गया। दीपेश के निधन के बाद उनका परिवार और दोस्त पूरी तरह से टूट चुका है। एक्टर ‘भाभी जी घर पर हैं’ से पहले कॉमेडी सीरियल ‘FIR’,’कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। दीपेश पिछले 7 सालों से ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभा रहे थे। इसलिए लोग उन्हें मलखान के नाम से ही जानने लगे।
एक इंटरव्यू में दीपेश ने बताया था कि ये शो उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि इसी से उन्हें पहचान मिली थी। ‘भाभी जी घर पर हैं’ को एक ऐतिहासिक शो बताते हुए दीपेश भान ने कहा था कि ये शो एक खास एहसास की तरह है। एक्टर ने कहा था,”शो सात साल से ऑन एयर है और बहुत अच्छा कर रहा है। हम सभी कैसा महसूस करते हैं और सफलता ने हमारे साथ क्या किया है, इसका वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।”
”इस शो ने हमें नाम और प्रसिद्धि दी है, इसी वजह है हम दर्शकों का मनोरंजन कर पाए हैं। पूरा भारत हमें जानता है और ये सबसे खास अनुभव है। इस शो ने हमें सिखाया है कि कैसे खुश रहें और भविष्य की ज्यादा चिंता न करें।”
असल में मलखान सिंह से बिल्कुल अलग थे दीपेश
जब दीपेश भान से उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वो असल जिंदगी में बिल्कुल भी मलखान जैसे नहीं हैं। उन्होंने लड़कियों को कभी परेशान नहीं किया। बल्कि वो लड़कियों की बहुत इज्जत करते हैं। एक्टर ने कहा था,”मैं मलखान के किरदार जैसा बिल्कुल नहीं हूं। मैं कभी लड़कियों को देखकर कमेंट नहीं करता और न ही किसी के साथ बुरी तरह पेश आता। जो मैंने हकीकत में नहीं किया वो मैं पर्दे पर कर रहा हूं, क्योंकि मेरे किरदार की वही मांग है।”
आपको बता दें कि दीपेश का निधन अचानक क्रिकेट खेलते समय हुआ था। उनके निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की थी। वो 23 जुलाई की सुबह अपनी बिल्डिंग के लोगों के साथ क्रिकेट खेलते हुए अचानक गिर पड़े थे। जब तक उनको अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।