अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : सबसे छोटे दिन के मामले में पृथ्वी ने फिर से अपना रिकॉर्ड तोड़ा है। 29 जुलाई को धरती ने अपना पूरा चक्कर 1.59 मिलीसेकेंड्स कम समय में लगा लिया। 24 घंटे में पृथ्वी को एक चक्कर पूरा करने के लिए जितना समय चाहिए ये उससे कम है। इससे पहले 2020 में धरती पर सबसे छोटा महीना देखा गया था। उस साल 19 जुलाई को धऱती ने 1.47 मिलीसेकेंड पहले ही 24 घंटे का चक्र पूरा कर लिया। 1960 के बाद ऐसा पहली बार देखा गया।
इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में पृथ्वी की स्पीड में पहले से इजाफा हुआ है। हालांकि इसका कोई पुख्ता कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन शोध कर रहे वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी कई वजहें हो सकती हैं। इनमें धऱती की भीतरी और बाहरी सतह पर होने वाली गतिविधियों के साथ समुद्र, लहरों और जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार हो सकते हैं। वैसे अभी तक इस मामले में अध्ययन किया ही जा रहा है कि धरती में आ रहे परिवर्तन के लिए कौन की चीज जिम्मेदार है।