अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया। जया बच्चन अपने दौर की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं। जया बच्चन अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बेवाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अगर जया बच्चन को किसी की कोई बात बुरी लगती हैं तो वह तुरंत उसे फटकार देती हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जब जया, अमिताभ की बेइज्जती करने पर एक बॉलीवुड सुपर स्टार पर भड़क गई थीं।
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती
यह किस्सा तब का है जब जया बच्चन नहीं बल्कि जया भादुड़ी हुआ करती थीं। 70 के दशक मे जया की गिनती टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थी और अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत ही की थी। 1970 में जया बच्चन राजेश खन्ना के साथ फिल्म बावर्जी की शूटिंग कर रही थी।
उस दौरान बिग बी, जया से मिलने सेट पर जाया करते थे, जो राजेश खन्ना को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। कुछ समय बाद उन्हें इतना गुस्सा आने लगा था कि उन्होंने सेट पर ही अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना शुरू कर दिया था।
जया बच्चन ने गुस्से में दिया था एक्टर को जवाब
एक दिन सेट पर अमिताभ को देखकर राजेश खन्ना भड़क गए उन्होंने सेट पर ही अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना शुरू कर दिया था। पहले तो जया ने ऐ सब इग्नोर किया लेकिन जब राजेश हद पार करने लगे तो उन्होंने इसका जवाब देना जरूरी समझा। जया बच्चन ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा था कि आपका स्टारडम ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। आप जिस इंसान को इतना भल बुरा कह रहे हैं देखिएगा एक दिन यही इंसान इस इंडस्ट्री पर राज करेगा। जया की बात सच हो गई। बिग बी देखते ही देखते स्टार बन गए और राजेश खन्ना का स्टारडम खत्म होने का कगार पर पहुंच गया।