आपसी रंजिश के चलके युवक पर चलाई गोलियां, पुलिस ने शुरू की मामले जांच

अखंड समाचार,अमृतसर (ब्यूरो) : जहाजगढ़ क्षेत्र में शनिवार को देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। निरंतर ही एक के बाद एक (कुल दो) चली गोलियों की आवाज से क्षत्र निवासी दशहत में आ गए। इस गोलीकांड से जहाजगढ़ क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय युवक अभी घायल हो गया और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। युवक के पांव की एड़ी के ठीक नीचे एक गोली लगी है और दूसरी गोली उसके पैर को छू कर निकली है। इस बारे में और जानकारी देते हुए घायल युवक के पिता अमन ने बताया कि उसका बेटा अभी शनिवार की रात 10:15 बजे के लगभग घर से बाहर सैर कर रहा था और वो इस दौरान अपने मोबाईल फोन से किसी से बात कर रहा था।

उन्होंने आरोप लगाते कहा कि उक्त क्षेत्र के रहने वाले युवकों करण, कट्टू व विशाल ने उससे पहले मारपीट की और जब वो अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा तो उसी वक्त ही युवक करण ने पिस्तौल से उस पर 2 गोलियां दाग दी। जिससे एक गोली उसके पैर की एड़ी के नीचे लगी और दूसरी गोली उसके पैर को छूकर निकली। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसने मामले के बारे बताया कि उक्त क्षेत्र के रहने वाले युवक, कट्टू व विशाल की किसी अन्य युवक से किसी मामले को लेकर रंजिश चल रही है। शनिवार की रात्रि जब उसका बेटा सैर करने के दौरान किसी से बात कर रहा था तो उक्त हमलावरों से सोचा कि वो उसके दुश्मनों को उनके बारे में बता रहा है। इसी के चलते पहले उक्त तीनों हमलावरों ने पहले उससे मारपीट शुरू की और फिर जब वो उनसे चुगल से छूटने के लिए भगाने लगा तो करण ने उसे पर दो गोलियां चला दी। जिससे वो घायल हो गया और गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल के पिता ने बताया कि उन्होंने पुलिस को मामले की सारी जानकारी व शिकायत दे दी है। इस मामले प्रति पुलिस ने घटना स्थल का दौरा करते हुए सारे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

CM भगवंत मान सेहत मंत्री के रवैये से नाखुश,छिड़ी नई चर्चा

Read Next

जया बच्चन के सामने ही अमिताभ की बेइज्जती करने लगे थे राजेश खन्ना, मिला था ऐसा जवाब