अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : खून के रिश्ते से भी गहरा अगर कोई रिश्ता होता है, वो है दोस्ती का। इसलिए दोस्तों के लिए भी एक खास दिन समर्पित है, जो है ‘फ्रेंडशिप-डे’। इस दिन लोग अपने दोस्तों को विश करने के साथ-साथ उनके साथ समय बिताते हैं। कुछ लोग घर पर मस्ती करते हैं, कुछ पार्टी करते हैं, कोई घूमने जाता है तो कई लोग अपने दोस्तों के साथ मूवी देखना पसंद करते हैं। जैसे दोस्तों पर कई गाने बने हैं, वैसे ही कई फिल्में भी हैं, जिनमें सच्ची दोस्ती दिखाई गई है। आज फ्रेंडशिप डे के लिए हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
RRR
हम हालिया फिल्म ‘आरआरआर’ से शुरुआत करेंगे। जिसमें राम और भीम की अटूट दोस्ती दिखाई गई है। दोनों का ही एक मकसद होता है, लेकिन तरीके अलग दिखाए गए हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि बिना किसी स्वार्थ के किस तरह दो अंजान लोग पक्के दोस्त बन जाते हैं। जो अपनी जान दांव पर लगातर एक दूसरे को बचाते हैं। एसएस राजामौली की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था, इस फिल्म की जो बात सबसे खास थी वो थी राम-भीम की दोस्ती।
दिल चाहता है
‘दिल चाहता है’ दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है, जिसे फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया है। इसमें दोस्ती और रिश्तों को लेकर अलग नजरिया दिखाया गया है। जिसमें तीन दोस्त पढ़ाई के बाद अपने-अपने जीवन में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन जब कई सालों बाद वो लोग मिलते हैं तो अपनी दोस्ती को एक बार फिर से जीते हैं। तीनों समय निकालकर गोवा जाते हैं और खूब मस्ती करते हैं ।
काय पो छे
ये फिल्म दोस्तों की कहानी पर आधरित है। इस फिल्म ने राजकुमार राव और सुशांत सिंह राजपूत को अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में तीन अलग-अलग सपने लिए तीन दोस्त दिखाए गए हैं, जो एक साथ मिलकर अपने सपने पूरे करने की कोशिश करते हैं। तीनों मिलकर क्रिकेट अकादमी खोलते हैं और परेशानी के वक्त एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
वीरे दी वेडिंग
करीना कपूर, सोनम कपूर स्टारर ये फिल्म चार लड़कियों की दोस्ती की कहानी है। जिसमें एक दोस्त अपनी बर्बाद हुई शादी से दुखी होकर घूम रही है तो दूसरी शादी करने जा रही है, लेकिन शादी के नाम से उसे डर लग रहा है। चारों दोस्त मिलकर एक दूसरे का साहस बढ़ाती हैं और ढेर सारी मस्ती करती हैं। दोस्तों की ये कहानी आज के युवा को फिल्म से काफी जोड़ती है।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म में ऋतिक रोशन , फरहान अख्तर और अभय देओल की पक्की दोस्ती दिखाई गई है। जो लाइफ के मजे लेने के लिए स्पेन जाते हैं और ढेर सारी मस्ती करते हैं। इस फिल्म में ढेर सारा इमोशन भी दिखाया गया है।