शिव सेना टकसाली 10 अगस्त को पंजाब भर में देगी शहीदों को श्रद्धांजलि : सुनील कुमार बंटी

जालंधर, अखंड समाचार, (करण सेठी) : शिव सेना टकसाली मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देश पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अगुवाई में हाई। मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी व पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी के दिशा निर्देश पंजाब के हर जिले में 10 अगस्त को शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी ने कहा की जालंधर में शिवसेना टकसाली कार्यालय बस स्टैंड में शहीदों को याद करते हुए जनरल अरुण वैद्य , श्रीमती इंदिरा गांधी जी, बेअंत सिंह, के.पी.एस गिल को श्रद्धांजलि दी जाएगी और सुनील कुमार बंटी ने कहा कि जो कोम शहीदों को याद नहीं करती उस कोम का नामोनिशान खत्म हो जाता है।

10 अगस्त को आतंकवादी खात्मा दिवस मनाया जाएगा। इस मौके युवा पंजाब प्रधान सनी मेहता, आर.टी.आई विंग राष्ट्रीय प्रधान कीमती लाल, उपप्रधान पंजाब जस्सा आदि भी उपस्थित थे

 

Vinkmag ad

Read Previous

Friendship day special: ‘दिल चाहता है’ से लेकर RRR तक, दोस्ती के मायने सिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

Read Next

रोहतक से बहादुरगढ़ के बीच कोयले से भरी माल गाड़ी पलटी