अखंड समाचार,मानसा (ब्यूरो) : अकेले सिद्धू मूसेवाला ही नहीं, बल्कि पंजाब की एक बुलंद आवाज, एक कलम और एर सिख चेहरे का कत्ल हुआ है पर इसकी सरकार को कई चिंता नहीं। उक्त शब्द गांव मूसा में सिद्धू मूसेवाला की समाधी पर उसके पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने व्यक्त किए।
सिद्धू के पिता ने कहा कि बेशक उसका खुद का कत्ल हो जाए पर वह इस संबंधित बोलना बंद नहीं होंगे। लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर, जिन पर बड़ी मात्रा में पर्चे दर्ज है, को सरकार सुरक्षा दे रही है। मीडिया से बातचीत करते सिद्धू के पिता ने कहा कि सरकारों से उन्हें कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।
जब तक पंजाब के लोग और सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक एकजुट है तो उसकी आवाज को कभी भी दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि लॉरैंस बिश्नोई को सरकार किस हैसियत से सुरक्षा दे रही हैं और जिस तरह वह अपने बेटे के मामले में अकेले गवाही देने जाएंगे। उसी तरह लॉरेंस बिश्नोई जैसे लोगों को अकेले लाया जाएं।