पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, 3 ए.एस.आई. पर मामला दर्ज

अखंड समाचार,अमृतसर (ब्यूरो) : अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल से एक कैदी के कारनामे को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरु नानक अस्पताल से कैदी फरार हो गया है। कैदी सुखदीप नशा तस्करी के मामले में तरनतारन जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि आरोपी सुखदीप को तीन ए.एस.आई. की निगरानी में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

जिक्रयोग्य है कि जब आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ तो तीनों ए.एस.आई. की लापरवाही के चलते उन पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया जिसके चलते तीनों ए.एस.आई. मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मुलाजिमों व कैदी की तलाश में जुटी हुई है।

Vinkmag ad

Read Previous

Gangster लॉरेंस बिश्नोई और सरकार पर बरसते भावुक हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता, कही ये बातें…

Read Next

तलाक की खबरों के बीच सुष्मिता सेन के भाई ने पत्नी चारू असोपा संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लोग करने ऐसे सवाल