अखंड समाचार,अमृतसर (ब्यूरो) : अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल से एक कैदी के कारनामे को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरु नानक अस्पताल से कैदी फरार हो गया है। कैदी सुखदीप नशा तस्करी के मामले में तरनतारन जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि आरोपी सुखदीप को तीन ए.एस.आई. की निगरानी में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
जिक्रयोग्य है कि जब आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ तो तीनों ए.एस.आई. की लापरवाही के चलते उन पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया जिसके चलते तीनों ए.एस.आई. मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मुलाजिमों व कैदी की तलाश में जुटी हुई है।