तलाक की खबरों के बीच सुष्मिता सेन के भाई ने पत्नी चारू असोपा संग शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लोग करने ऐसे सवाल

अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। कई बार दोनों ने एक दूसरे पर खुलेआम बयानबाजी भी की। यहां तक कि चारु असोपा ने कई इंटरव्यू में ये भी बताया कि राजीव को ट्रस्ट इशू है, और अब मैं इसे और सहन नहीं कर सकती। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोंनो ने अलग होने का फैसला लिया है। चारू ने राजीव को नोटिस भी भेज दिया है। इसी बीच राजीव ने चारू के साथ तस्वीर शेयर की है। राजीव और चारू की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

राजीव सेन ने शेयर की फोटो

दरअसल राजीव सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी चारू असोपा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में चारू और राजीव दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं। राजीव ने फोटो शेयर करते हुए गुलाब के फूल की इमोजी शेयर की।

लोगों ने दी प्रतिक्रया

राजीव सेन की इस फोटो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मोंटी गिरी नाम के यूजर ने लिखा कि आप दोनों को देखकर अच्छा लगा। अरविल नाम के यूजर ने लिखा कि साथ में आप दोनों परफेक्ट लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दोनों साथ में खूबसूरत लग रहे हो हमेशा ऐसे ही रहना।
सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि मैच्योर बनो। मतभेद सब में होते हैं। यह जीवन का अध्याय है और आपको हर चैप्टर पढ़ना होता है। एक यूजर ने लिखा कि यह क्या नाटक है।

राजीव ने की थी चारू की तारीफ

हाल ही में राजीव सेन ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने वीडियो में कहा था कि मैं सुबह जियाना से मिला। मैं उसे देखकर खुशी से पागल हो गया। तबीयत खराब की वजह से उसका वजन काफी कम हो गया है। शुक्र है कि, वह ठीक है। मुझे कहना होगा कि, चारु ने उसका बहुत ख्याल रखा। मां-बेटी दोनों का वजन कम हो गया है।

2019 में हुई थी शादी

बताद दें कि राजीव सेन ने 7 जून 2019 को चारू असोपा से शादी की थी। इसके बाद 1 नबंवर को चारू ने बेटी जियाना को जन्म दिया था। हाल ही में चारू और राजीव ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी में आई दिक्कतों का खुलासा किया था।

राजीव ने चारू पर उनकी पहली शादी के सच छुपाने का आरोप लगाया था। दोनों रिश्ते मे आई दूरी पर अपनी- अपनी वजह बता चुके है।

Vinkmag ad

Read Previous

पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार, 3 ए.एस.आई. पर मामला दर्ज

Read Next

Shrikant Tyagi: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, थाना फेज टू के प्रभारी सस्पेंड, नोएडा सोसाइटी के लोग मना रहे जश्‍न, देखें वीडियो