बिहार में हुए राजनीति फेरबदल पर सांसद रवि किशन ने पूछा-बिहार में का बा? लोगों ने दिए ऐसे जवाब

अखंड समाचार,दिल्ली (ब्यूरो) : बिहार में नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। महागठबंधन में शामिल होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। भाजपा के नेता अब इसे नीतीश कुमार द्वारा बिहार की जनता को दिया गया धोखा बता रहे हैं। इसी बीच गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने ट्वीट किया है।

रवि किशन ने पूछा- बिहार में का बा?

रवि किशन ने ट्वीट कर पूछा है कि “बिहार में का बा?” सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने लिखा कि “बिहार में बहार बा, नीतीश पलटीमार बा, जंगलराज तैयार बा।” इस ट्वीट पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग नीतीश कुमार की खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ रवि किशन द्वारा पूछे गये इस सवाल पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गोवा की याद दिला रहे हैं, जहां भाजपा ने सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाई थी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विजय नाम के यूजर ने लिखा कि ”बीजेपी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी जब उसने मुंबई में विधायक खरीदने के लिए साम दाम दंड भेद नीति का इस्तेमाल किया। इसने अन्य राज्यों में गठबंधन के बीच भय पैदा किया। नतीजा बिहार ब्रेकअप है।’ पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिहार में सब कुछ बा? जो आप जैसे लोगों को सुपर स्टार बनाया है। जिस थाली में खाना चाहिए उसमें छेद नहीं करना चाहिए।’

प्रेम वर्मा ने लिखा कि ‘नीतीश कुमार जी ने ना कि सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश का भला किया है।’ नीतू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दो ट्रक भरकर ईडी बिहार रवाना, जरूर कुछ बड़ा होने वाला है।’ शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दूल्हा वही रहेगें बराती बदल जाएंगे. क्या चाचा आप ही का तो बहार है ,हर 2 साल पर बारात निकालते हैं बिहार में!’

मोहम्मद आमिर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब तक बीजेपी में सत्ता में थी तब तक सब ठीक था और अब जंगलराज? वाह क्या बात है।’ आलोक पाण्डेय ने लिखा कि ‘सोचा था भारत का राष्ट्रपति बनूंगा मोदी ने मौका ही नही दिया, फिर सोचा चलो क्या पता उपराष्ट्रपति ही बना दिया जाय वो भी नही बन पाया ! पलटी तो मारना ही था।’

बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर अब महागठबंधन में शामिल हो गये हैं। 10 अगस्त को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव शपथ भी लेने वाले हैं। वहीं भाजपा ने नीतीश कुमार के इस कदम के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

कैंसर का पता चलने पर आने लगे थे सुसाइड के ख्याल, विक्की कौशल के पिता ने बयां किया दर्द

Read Next

पुलिस करती रही फ्लैग मार्च, युवक ने सरे बाजार छीना मोबाइल