पुलिस करती रही फ्लैग मार्च, युवक ने सरे बाजार छीना मोबाइल

अखंड समाचार,लुधियाना (ब्यूरो) : शहर में पुलिस अलर्ट है, हर जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है मगर अपराधी फिर भी वारदातें कर रहे हैं। मंगलवार को थाना डिवीजन नंबर-2 की एस.एच.ओ. पुलिस फोर्स के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर रही थीं। इस दौरान फील्डगंज इलाके में एक स्नैचर ने व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया लेकिन, पुलिस से ज्यादा सतर्क पब्लिक ने पीछा कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

इसके बाद सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पी.सी.आर. मुलाजिम पहुंचे जिन्होंने आरोपी को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक फील्डगंज का रहने वाला दीपक मार्कीट आया था। उसे किसी की कॉल आई और वह सुनने के लिए दुकान से बाहर आया। इस दौरान युवक मोबाइल छीनकर भागने लग गया। दीपक ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद पब्लिक ने युवक का पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। जब युवक की जेबें चैक की गई तो उसके पास से सॉल्यूशन बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने नशा किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

बिहार में हुए राजनीति फेरबदल पर सांसद रवि किशन ने पूछा-बिहार में का बा? लोगों ने दिए ऐसे जवाब

Read Next

जिले में कोरोना से 25 वर्षीय युवती की मौत, इतने पॉजिटिव