नई दिल्ली टैंक रोड में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन द्वारा चैलेंजर जीन्स के थर्ड आउटलेट ( मामू जीन्स ) का उदघाटन किया
अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : आज नई दिल्ली टैंक रोड में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन द्वारा चैलेंजर जीन्स के थर्ड आउटलेट ( मामू जीन्स ) का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर हाजी नदीम आलम,हसीब सिद्दीकी बीजेपी,अज़ीम आलम,दानिश आलम, मोनिश आलम आदि शामिल थे।