बठिंडा में हुआ भीषण हादसा, तीन वाहनों के बीच भीषण टक्कर

अखंड सामाचार, बठिंडा (ब्यूरो) : बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में मलोट मार्ग पर काली माता भैरों मंदिर के पास दो कारों और एक साइकिल की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक कार बीच रास्ते में पलट गई। शोर सुनकर आसपास के लोग कार सवारों को बचाने दौड़ पड़े। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुल्तानिया गांव निवासी कार चालक लखवीर सिंह और फाजिल्का निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि वे बठिंडा-मलोट मार्ग से मलोट जा रहे थे. तभी काली माता मंदिर के सामने साइकिल सवार एक कार आ गई। जब उसने उसे बचाने के लिए कार घुमाई तो दो कारें और एक बदमाश आपस में टकरा गए।

हादसे के बाद लोगों ने कार चालकों को बाहर निकाला। युवा साइकिल चालक को सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पीसीआर व थाना थर्मल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया।

Vinkmag ad

Read Previous

नई दिल्ली टैंक रोड में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज़ हुसैन द्वारा चैलेंजर जीन्स के थर्ड आउटलेट ( मामू जीन्स ) का उदघाटन किया

Read Next

मंत्रियों के लिए तेजस्वी के निर्देश, बोले- नहीं खरीदी जाएंगी नई कारें