अखंड सामाचार, बठिंडा (ब्यूरो) : बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में मलोट मार्ग पर काली माता भैरों मंदिर के पास दो कारों और एक साइकिल की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि एक कार बीच रास्ते में पलट गई। शोर सुनकर आसपास के लोग कार सवारों को बचाने दौड़ पड़े। पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मुल्तानिया गांव निवासी कार चालक लखवीर सिंह और फाजिल्का निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि वे बठिंडा-मलोट मार्ग से मलोट जा रहे थे. तभी काली माता मंदिर के सामने साइकिल सवार एक कार आ गई। जब उसने उसे बचाने के लिए कार घुमाई तो दो कारें और एक बदमाश आपस में टकरा गए।
हादसे के बाद लोगों ने कार चालकों को बाहर निकाला। युवा साइकिल चालक को सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पीसीआर व थाना थर्मल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया।