जयवीर शेरगिल ने छोड़ी कांग्रेस, सभी पदों से दिया इस्तीफा

अखंड समाचार,नई दिल्ली (ब्यूरो) : कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है। जयवीर शेरगिल ने आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया और एक चिट्ठी लिखकर गांधी परिवार  पर तीखा प्रहार भी किया है। शेरगिल ने पत्र में कहा है कि “पार्टी के निर्णय लेने वालों की दृष्टि अब युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।”
जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए इस संक्षिप्त पत्र में ‘चाटुकारिता’ के बारे में भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि, प्राथमिक कारण (त्यागपत्र देने का) यह है कि कांग्रेस में फैसले लेने वाले मौजूदा लोगों की विचारधारा और दूरदृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है।

जयवीर शेरगिल ने पत्र में लिखा है कि, “इसके अलावा, मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि फैसले अब जनता और देश के हित के लिए नहीं लिए जाते हैं, बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्त व्यक्तियों के स्वार्थ और निजी हितों से प्रभावित होते हैं। जमीनी हकीकत को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

शेरगिल ने लिखा कि यह कुछ ऐसी स्थिति है जिसे मैं नैतिक रूप से स्वीकार नहीं कर सकता या साथ में काम करना जारी नहीं रख सकता। 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल कांग्रेस के सबसे युवा प्रवक्ताओं में से थे। वह कुछ समय से पार्टी की मीडिया ब्रीफिंग में नहीं दिख रहे थे। शेरगिल वकील हैं और पार्टी के प्रमुख युवा चेहरों में से एक रहे हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

लुधियाना में पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी पर आयकर विभाग ने मारी रेड

Read Next

हर‍ियाणा में बीजेपी को उखाड़ने के ल‍िए ओम प्रकाश चौटाला ने बनाया प्‍लान ; पढ़े