श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ की ओर से श्री बाला जी की मासिक चौंकी हुई सम्पन।

 

अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा संघ रजि की ओर से मासिक श्री बाला जी चौन्की प्रधान विनोद शर्मा बिट्टू की अध्यक्षता में सम्पन हुई। सर्प्रथम गणपत्ति एवम नवग्रह पूजन पंडित रूपेश शास्त्री व पंडित विशाल शास्त्री ने मन्दिर प्रधान प.दर्शन लाल शर्मा, महासचिव एस. के.रामलाल, कोषाध्यक्ष राहुल बाहरी ने किया। संघ महासचिव महेश मखीजा व कोषाध्यक्ष सुरिंदर मल्होत्रा ने आये सभी भक्तों का स्वागत किया। मुकुल घई ने श्री बाला जी चौन्की मे सर्वप्रथम गणपत्ति जी का आह्वान कर हनुमान चालीसा से आरम्भ कर सूंदर भजन हमारी आस बाला जी हमारा विश्वास बाला जी, राम जी की निकली सवारी, जे तू फरदा न साढ़ी बांह व अनेक भजन गाये। इस अवसर पर ललित अग्रवाल, करन कालिया, सुनील दत्त, राजिंदर भारद्वाज, नरिंदर कुमार, सौरव अरोड़ा, कुणाल घई व अन्य उपस्थित थे। चौन्की उपरांत लंगर वितरण किया गया।

 

Vinkmag ad

Read Previous

दवाईयां बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।

Read Next

रात को नींद न आना हो सकता है डायबिटीज का लक्षण। जानिए रात को नींद न आने के कारण — डॉ अर्चिता महाजन।