गुजरात में बना देश का पहला सोलर विलेज, मोढेरा पहुंचकर कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऐलान

अखंड समाचार, अहमदाबाद (ब्यूरो) : सूर्य मंदिर के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध गुजरात का मोढेरा अब देश का पहला चौबीसों घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर नौ अक्तूबर के दिन मोढेरा को सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे। इस गांव में स्थित मोढेरा सूर्य मंदिर समेत गांव के सभी घरों में तमाम कामकाज सूर्य की ऊर्जा से होंगे। ऐसे में कह सकते हैं कि यह गांव सूर्य से संचालित होगा। केंद्र और राज्य सरकार ने दो चरणों में इस सोलर विलेज बनाया है। गौर हो कि विश्व प्रसिद्ध मोढेरा को आधुनिक समय में नई पहचान देने के लिए सरकार ने 80.66 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ एकीकृत सौर ऊर्जा परियोजना को अमल में लाया गया है।

यह सूर्य मंदिर से मात्र छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इससे मोढेरा को चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा आधारित बिजली मिलेगी। इस परियोजना को सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेंपल एंड टाउन का नाम दिया गया है। गुजरात सरकार ने इस परियोजना के विकास के लिए 12 हेक्टेयर भूमि आबंटित की है। सौर ऊर्जा से बिजली की सुविधा प्राप्त करने वाले मोढेरा के सभी 1300 घरों में से प्रत्येक घर में एक किलोवॉट की क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सिस्टम को स्थापित किया गया है। इन सौर पैनलों के माध्यम से दिन के समय बिजली की आपूर्ति की जाती है और शाम को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स के जरिए घरों में बिजली की आपूर्ति होती है। विश्व प्रसिद्ध मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में सौर ऊर्जा से संचालित 3-डी प्रोजेक्शन पर्यटकों को मोढेरा के समृद्ध इतिहास की जानकारी देगा।

Vinkmag ad

Read Previous

केसीआर के कदम से खूब झूमे लोग, बीआरएस के ऐलान पर लगे राष्ट्र नेता के रूप में नारे

Read Next

नहीं बनी सहमति; कांग्रेस ने अंतत: पैनल ही भेज दिए सीईसी को, अब केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी नाम